RRB Group D Previous year Question paper: आरआरबी ग्रुप डी के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र PDF डाउनलोड करें

RRB Group D Previous year Question paper: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) हर साल ग्रुप डी के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल भी रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। वैसे उम्मीदवार जो इस भक्ति के जरिए एक सुनहरा नौकरी पाना चाहते हैं। वह RRB Group D भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

रेलवे भर्ती भारत भर में सबसे अधिक कंपटीशन परीक्षाओं में से एक है। जिसमें लाखों की तादाद में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। यदि आप रेलवे भारती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप पहले RRB Group D Previous year Question paper जरूर सॉल्व कर ले ताकि आप इस भर्ती परीक्षा में आसानी से सेलेक्ट हो सके। क्योंकि इस परीक्षा में कंपटीशन काफी तगड़ा होता है। 

RRB Group D Previous year Question paper
RRB Group D Previous year Question paper

आज के इस आर्टिकल में हम आपको RRB Group D Previous year Question paper से जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं। आप इन सभी क्वेश्चन पेपर को मात्र एक क्लिक में घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे। जो आपके रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा में काफी कारगर साबित होगा। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

RRB Group D Previous year Question paper: Overview 

Recruitment BoardRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameGroup D (Various Post)
Article NameRRB Group D Previous Year Question Paper
Article TypeRRB Group D Previous year Question paper
Previous Year Question Paper Download ModeOnline
Official Websitewww.rrbcdg.gov.in

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है। जो रेलवे की क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इनमें ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर असिस्टेंट पॉइंट्समैन और अन्य तकनीकी और गैर तकनीकी पद शामिल होते हैं।

RRB Group D Previous year Question paper Hindi 

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करें उम्मीदवारों के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ताकि वह परीक्षा पैटर्न परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार विषय का पहले से अध्ययन कर अपनी तैयारी को मजबूत कर सके। इन प्रश्न पत्रों से आप अपनी कमजोरी वाले प्रश्नों को पहले से जानकर और अच्छे से उस चीज की तैयारी कर सकेंगे। “RRB Group D Previous year Question paper” डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र का विश्लेषण क्यों जरूरी

परीक्षा की तैयारी से रेलवे ग्रुप डी के पिछले साल के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण निम्न कारणों से विशेष है।

  • इन प्रश्न पत्रों से उम्मीदवार को पहले से परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे और किस तरह के प्रश्न को कितने समय में सॉल्व करना है। इन चीजों की जानकारी होती है।
  • जिन विषय में उम्मीदवार कमजोर है। वह उस विषय पर परीक्षा से पूर्वी ही अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं।
  • “RRB Group D Previous year Question paper” को सॉल्व करने से आप अपने समय बचत का अंदाजा लगा सकते हैं।

पिछले साल के प्रश्न पत्र का उपयोग कैसे करें? 

आरआरबी ग्रुप डी पिछले साल के प्रश्न पत्र का आप निम्नलिखित तरीकों से उपयोग कर सकते हैं। जो आपकी प्रतीक्षा की तैयारी को और बेहतर करेगी।

  • यह परीक्षा के प्रारूप और कठिनाई स्तर को समझने में आपकी मदद करेगी। 
  • इसे आप मॉक टेस्ट देकर अपनी गति और सटीकता का अनुभव लगा सकेंगे। 
  • करंट अफेयर्स और रेलवे से संबंधित जानकारी का अधिक फॉक्स कर सकेंगे। 
  • ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न को सॉल्व करने के लिए ऑनलाइन संसाधन का इस्तेमाल करें।

RRB Group D Exam Pattern 2025

रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले से पता होना चाहिए इस परीक्षा में कुल 100 बहुकाल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अवधि सामान्य उम्मीदवारों के लिए 90 मिनट और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट निर्धारित की गई है। ध्यान दें इस परीक्षा में नकारात्मक अंकल लागू होगा। अर्थात् एक प्रश्न गलत होने पर आपके ⅓ अंक काटे जाएंगे।

 आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में चार विषय शामिल होते हैं।

  • गणित 
  • सामान्य तर्कशक्ति 
  • सामान्यविज्ञान 
  • करंट अफेयर्स 
विषयप्रश्न संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति3030
गणित2525
सामान्य विज्ञान2525
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स2020
कुल10010090 मिनट

RRB Group D Previous year Question Paper PDF Free Download 

Questions PaperPDF Download 
RRB Previous Year Question Paper 1Download Question Paper
Railway Previous Year Question Paper 2Download Question Paper
RRB Group D PYQ Download 3Download Question Paper
RRB Level 1 Previous Year Question Paper 4Download Question Paper
RRB Group D Previous Question Paper 5Download Question Paper
RRB Group D Exam Previous Year Question Paper 6Download Question Paper
RRB Previous Year Question Paper 7Download Question Paper
Railway Previous Year Question Paper in Hindi 8Download Question Paper

RRB Group D Previous year Question paper: FAQ’s

Q. आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन करने की योग्यता क्या है?

आयु सीमा 18 से 33 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई  हैं।

Q. रेलवे ग्रुप डी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं? 

रेलवे ग्रुप डी में सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, गणित और करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Leave a Comment