SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip: ऐसे चेक करें, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथि, सेंटर लिस्ट 

SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip: दोस्तों काफी लंबे समय के बाद कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 के Constable (GD) Recruitment Exam के लिए “Admit Card” और “Centre List” से संबंधित अपडेट जारी किए हैं। इस परीक्षा का आयोजन सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS), एसएसएफ, असम राइफल्स (GD) में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip
SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2022 तक युक्त होने जा रहा है। ऐसे में सभी उम्मीदवार आज यानी 26 जनवरी 2025 को SSC के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर “Exam Center Details” और “Admit Card” डाउनलोड कर सकेंगे डाउनलोड करने के लिए आपको लोगों विवरण की आवश्यकता होगी ताकि आप काफी सरलता से “SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip” चेक और डाउनलोड कर सके। 

SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip: Overview 

परीक्षा आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग
विभाग का नामSSC
पोस्ट का नामकांस्टेबल (GD) – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही
कुल पद39,481
आर्टिकल का नाम SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip
परीक्षा का मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip कब जारी होगा? 

SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी किया जाता है। ताकि उम्मीदवारों को पहले से परीक्षा केंद्र की जानकारी हो और वह अपना आने जाने का व्यवस्था कर सकें। परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण से चेक कर सकेंगे।

SSC Constable GD 2025 City Intimation Slip: महत्वपूर्ण तिथियां 

Table 

How to Check & Download SSC GD Constable GD 2025 City Intimation Slip 

SSC GD Constable GD 2025 City Intimation Slip डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप का पालन करें 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन/ रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा जिसका क्लिक कर दें।
  • मांगे के सभी विवरणों को अच्छे से दर्ज करने के बाद लॉगिन कर दें। 
  • अब “Click Here To View & Download SSC GD Constable GD 2025 City Intimation Slip” का लिंक दिखेगा उसे पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप “SSC GD Constable GD 2025 City Intimation Slip” डाउनलोड कर सकते हैं। 

How to Download SSC GD Admit Card 2025 कैसे चेक और डाउनलोड करें? 

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्न प्रक्रियाएं अपनाएं।

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। 
  • “SSC GD Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।

SSC GD Constable GD 2025 City Intimation Slip: महत्वपूर्ण लिंक 

SSC GD Constable GD 2025 City Intimation Slip Download  LinkClick here 
Official website Click here 

Leave a Comment