Bihar WCDC Recruitment 2025: युवाओं के लिए बिहार में जिला स्तर पर MTS, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती

Bihar WCDC Recruitment 2025: दोस्तों बिहार महिला एवं बालक विकास निगम के द्वारा युवाओं के लिए एक अच्छी खबर जारी किया गया हैं। यह खबर सिर्फ शेख पूरा के युवाओं के लिए है। जहां Various Post के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती के लिए एक ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में क्या जानकारी दी गई है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

Bihar WCDC Recruitment 2025
Bihar WCDC Recruitment 2025

Bihar WCDC Recruitment 2025 में और आप भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको पता होना चाहिए आवेदन करने की तिथि क्या है? और भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें? यह सभी सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाला है। इसलिए आज के इस आर्टिकल को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें। 

Bihar WCDC Recruitment 2025: Overview 

 

Post Name Bihar WCDC Recruitment 2025 : बिहार में जिला स्तर पर MTS, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती आवेदन शुरू
Post Date 29/12/2024
Post Type Job Vacancy 
Vacancy Post Name Various Post 
Apply Start Date 29/12/2024
Apply Last Date 20/01/2025
Apply ModeEmail 
Official Website dpo.icds.purnea-bih@gov.in

Bihar WCDC Recruitment 2025: Post Details 

बिहार डब्लूसीडीसी रिक्रूटमेंट 2025 में आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो नीचे टेबल में दी गई है।

Post Name Number of Post 
जिला मिशन समन्वयक01
जेंडर स्पेशलिस्ट02
वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ 01
लेखा सहायक 01
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 01
एमटीएस (MTS) 01

 Bihar WCDC Recruitment 2025: Qualification Details 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा कुछ गाइडेंस जारी की गई है, जो कुछ इस प्रकार है।

जेंडर स्पेशलिस्ट: सामाजिक विज्ञान लाइफ साइंसेज, पोषण चिकित्सा,स्वास्थ्य प्रबंधन, सामाजिक कार्यक्रम, ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर 

वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ: अस्त्र शस्त्र, वाणिज्य में स्नातकोत्तर 

लेखा सहायक: वाणिज्य में स्नातक-B.com

डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): कंप्यूटर/आईटी में स्नातक 

एमटीएस (MTS): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं+12वीं उत्तीर्ण 

Bihar WCDC Recruitment 2025: Important Dates

बिहार महिला एवं बालक विकास निगम के द्वारा युवाओं के लिए बिहार में जिला स्तर पर MTS, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती का आयोजन किया गया हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 29 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक का निर्धारित किया गया है।

Bihar WCDC Recruitment 2025: Age Limit 

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसकी उम्र 37 से 40 वर्ष के बीच हैं।

Psot NameLimit
minimum Age Limit37 Years.
Mixamum Age Limit40 Years.

Bihar WCDC Recruitment 2025: Salary 

विभाग द्वारा सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया हैं।

पद का नामवेतन (प्रति माह)
जिला मिशन समन्वयक₹40,000/-
जेंडर स्पेशलिस्ट₹23,000/-
वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ₹21,000/-
लेखा सहायक₹16,000/-
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)₹13,500/-
एमटीएस (MTS)₹12,000/-

How to Apply Bihar WCDC Recruitment 2025

उम्मीदवार को बता दे। इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। वैसे उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह अपना आवेदन शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र, मार्कशीट की सत्यापित फोटोकॉपी के साथ जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका उल्लेख करते हुए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 20 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे तक ईमेल dpo.icds.purnea-bih@gov.in पर जमा कर देंगे।

Bihar WCDC Recruitment 2025: Important Links 

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Leave a Comment